आप नेता दीपक बाली ने कार्यकर्ताओं के साथ किया नामांकन

ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955

रिपोर्टर – अज़हर मलिक

स्थान – काशीपुर

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी दीपक बाली ने कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन पत्र दाखिल किया, चुनाव कैंपेनिंग कमेटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने पहली बार चुनावी मैदान में आम आदमी पार्टी से अपनी दावेदारी ठोकते हुए, कई बड़े राजनेताओं के समीकरण बिगाड़ कर रख दिये हैं| दीपक बाली ने नामांकन से पहले काशीपुर की कुलदेवी शीतला माता के मंदिर में माथा टेका, और उसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करने एआरओ कार्यालय काशीपुर पहुंचे|

जहां अपने दस्तावेज दाखिल करने के बाद उन्होंने जनता से नवपरिवर्तन करने की मांग की| उन्होंने कहा कि जनता बदलाव का मन बना चुकी है, और भाजपा ने बीस सालों तक काशीपुर सीट पर कब्जा करके रखा| लेकिन विकास के नाम पर काशीपुर को सालों पीछे धकेल दिया | उद्योग राजधानी के रूप में पहचान रखने वाले काशीपुर से उद्योग खत्म हो गए |

लेकिन यहां कि सरकारों ने इन उद्योगों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, उन्होंने कहा कि पर्यटन के रुप में काशीपुर में कई सम्भावनाएं हैं| बावजूद इसके आज तक पर्यटन स्थल विकसीत ही नहीं हो पाये, और ना ही धार्मिक स्थलों को कभी पहचान मिल पायी, जिसके लिए उनकी प्राथमिकता होगा काशीपुर को नवपहचान दिलाना।