ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955



रिपोर्टर – ब्यूरो चीफ़
स्थान – धारी
पूर्व जिला महामंत्री कांग्रेस के ने बताया कि क्षेत्र में जमीन सबंधी घोटाले के बारे अवगत कराया | प्रशासन की मिली भगत से हो रही जमीनों की खरीद फरोख्त जो कि उत्तराखंड से बाहर के लोग कर रहे है | पहाड़ के लोगों की जमीन की गलत तरीके से 143 वा कर नाजायज तरीके से बाहर के लोगों को जमीन बेच रहा है| जिसमें की धारी तहसील प्रशासन की मिली भगत है , पैसों के आगे धारी प्रशासन पूरी तरह बिक चुका है | ऐसे मामले धारी तहसील के अंतर्गत कई बार हो रहे है जिसमें की पटवारी से लेकर तहसील के अन्य अधिकारी शामिल है बाहर के लोग पैसा देकर पहाड़ के गरीब लोगों की जमीनों को नाजायज तरीके से खरीद फरोख्त कर बाकी जमीनों पर नाजायज कब्जा कर रहे है और तहसील प्रशासन पूरा सहयोग कर रहा है |

इस पर पहाड़ के लोगों के बाप दादाओ की विरासतन चली आ रही जमीनों को छोड़कर कहीं और जाना पड़ेगा जिसमें से की एक मामला धारी तहसील के अंर्तगत सरना ग्राम सभा में हो चुका है | जब लोगो ने आंदोलन किया तब वह मामला आगे निस्तारित हुआ । बताया कि एक मामला सरना ग्राम सभा का है मोहन चंद्र व उनके भाइयो की भूमि उनके सहखातेदार ने गलत तरीके से 143 कराकर गुरुदेव सिंह व उसके रिश्तेदारों को बेच दी | जबकि यह भूमि अनुसूचित जाति के लोगों की थी जिसमें धारी प्रशासन को कई बार शिकायत पत्र व उनके संज्ञान पर पीड़ितों ने अवगत भी कराया लेकिन धारी प्रशासन ने अभी तक कोई कार्यवाही नही की है | तो वहीँ दिनेश आर्या ने बताया कि अगर धारी प्रशासन, लोगो के साथ अन्याय करता रहा तो वह कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारियों व सामाजिक संगठन के साथ उपजिलाधिकारी व जिलाधिकारी, राज्यपाल, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा।

