ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – पंजक सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
नैनीताल एस.एस.पी. प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशन में जनपद नैनीताल में पुलिस ने ऑपरेशन नार्को स्ट्राइक के अंतर्गत थानाध्यक्ष चोरगलिया के नेतृत्व में पुलिस ने अवैध कच्ची शराब का परिवहन करते हुए 24 वर्षीय, बिचवा थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर निवासी एक व्यक्ति को 160 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के और मोटरसाइकिल सीडी डीलक्स बरंग बिना नंबर प्लेट गिरफ्तार किया | उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना चोरगलिया में पंजीकृत धारा 60(1)/ 72 आबकारी अधिनियम में वांछित चल रहा था।

इसके अतिरिक्त एक और 42 वर्षीय ग्राम टुकड़ी, थाना नानकमत्ता जिला उधम सिंह नगर को 71 पाउच अवैध कच्ची शराब खाम के साथ गिरफ्तार किया गया उक्त दोनों अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना चोरगलिया में क्रमशः मु0 FIR No-99/2021 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम तथा मुकदमा FIR नो- 100/21 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में so हरेन्द्र सिंह, का0 भारत भूषण, का0 बसंत भट्ट, का0 वीरेंदर सिंह मौजूद रहे |

