वार्ड नंबर 13 राजपुरा के प्रत्याशी प्रतिभा रंधावा को मिल रहा है लोगों का प्यार घर-घर जाकर मांग रही है वोट

वार्ड नंबर 13 राजपुरा के प्रत्याशी प्रतिभा रंधावा को मिल रहा है लोगों का प्यार घर-घर जाकर मांग रही है वोट

रिपोर्टर पंकज सक्सेना

हल्द्वानी

नगर निगम हल्द्वानी के चुनाव में इस बार बड़ी ही दिलचस्पी देखने को मिल रही है जहां लगातार युवा नेता मैदान में आ चुके हैं वही युक्तियां भी पीछे नहीं रह रहे हैं

जिसके चलते वार्ड नंबर 13 से निर्दलीय पार्षद पर उम्मीदवार प्रतिभा रंधावा अपने क्षेत्र में लोगों के घर जाकर वोट मांग रही है लगातार प्रतिभा रंधावा का लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है

वहीं लोगों का विकास का दवा भर रही प्रतिभा रंधावा का कहना है कि मैं जीतने के बाद वार्ड नंबर 13 में लगातार विकास करती रहूंगी इससे पूर्व में मेरे पिता पार्षद रह चुके हैं और जिन्होंने काफी विकास वार्ड नंबर 13 का किया है उन्हीं के आशीर्वाद से मुझे लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है और लोगों का आश्वासन है

कि वह इस बार मुझे विजय बनाएंगे क्योंकि जो सोच मेरी एक युवा के नाते हैं और युवा शक्ति ही विकास कर सकती है और वही प्रतिभा रंधावा ने में कहा कि अगर मुझे लोगों का प्यार और साथ मिला तो मैं विजय होकर लोगों का और क्षेत्र का विकास करूंगी