रिपोर्ट भगवान सिंह पौड़ी
पौड़ी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में जिला प्रशासन ने नगर पालिका
प्रशासन के सहयोग से इगास बग्वाल पर्व पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया।
इस मौके पर स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने बातौर मुख्य अतिथि दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान एसएचजी ग्रुप, जागृति महिला व एकता स्वयं सहायता समूह
की ओर से थडिया चौफला व लोक नृत्यों की प्रस्तुतियां दी गई। इस मौके पर उत्तराखंड के लोक पर्व इगास बग्वाल पर मौजूद लोगों ने स्थानीय विधायक एवं मुख्य विकास अधिकारी के साथ जमकर भैला खेला।
विधायक द्वारा पारंपरिक त्योहार को खेलने का जहां तरीका सिखाया गया तो वहीं अद्वैत बहुगुणा द्वारा कार्यक्रम के दौरान इगास मानने के पीछे की मान्यताओं तथा उसके पीछे की किंवदंतियों की जानकारी दी गई। इस मौके पर
मुख्य विकास
अधिकारी गिरीश गुणवंत, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, व्यापार सभा अध्यक्ष विनय शर्मा, सचिव देवेंद्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष दिलबर सिंह भंडारी, पूर्व कोषाध्यक्ष कुलदीप गुसांई, नगर पालिका के सफाई निरीक्षक हेमंत कुमार, प्रियंका थपलियाल, सुमन लता ध्यानी, समेत कई स्थानीय लोगों की भी मौजूदगी रही।
इस दौरान मंच संचालन जयदीप रावत द्वारा किया गया।