14 तारीख को हुआ हेड़ाखान से 15 वर्षीय युवक मोहित का सब पुलिस ने गोला नदी के पास से बरामद किया

14 तारीख को हुआ हेड़ाखान से 15 वर्षीय युवक मोहित का सब पुलिस ने गोला नदी के पास से बरामद किया

रिपोर्टर -पंकज सक्सेना

फील्ड -हल्द्वानी

हल्द्वानी काठगोदाम पुलिस और एसडीआरएफ में गोलापुर में ग्राम खेड़ा गोविंद ग्राम खेड़ा से एक 14 वर्ष के बालक का सब बरामद किया वहीं स्थानीय लोगों ने काठगोदाम पुलिस को सूचना दी

तो मौके पर एसडीआरएफ एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने गोलापुर खेड़ा ग्राम में गोला नदी के पास से सब को बरामद किया ,

बड़ी मशक्कत के बाद एसडीआरएफ और एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने गोला नदी से सब को बाहर निकाला वहीं पुलिस का कहना है कि यह 14 तारीख को , काठगोदाम खेड़ा खान से मोहित नामक युवक बह गया था

जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी आज स्थानीय लोगों ने सूचना दी की एक लाश गोला नदी में है

पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद लाश को गोला नदी से बाहर निकाल इसके बाद पंचनामा के लिए लाश को मोर्चरी भेज दिया गया और मृतक के परिजनों को बुला लिया गया है