उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर-संजय कुंवर
स्थान-जोशीमठ
सूबे के पहाड़ी जिलों में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदलने से बारिश और बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है, मोसम विभाग द्वारा पहाड़ों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान सीमांत छेत्र जोशीमठ में सटीक साबित हुआ है,
चमोली जनपद के जोशीमठ छेत्र के निचले इलाकों में आज सुबह से रुक रुक करलगातार बारिश की बौछार हो रही है वहीं ऊपरी इलाकों में एकबार फिर जमकर बर्फबारी हो रही है,
जोशीमठ नगर सहित अन्य निचले छेत्र सुबह से बारिश की चपेट में है तो हिम क्रीडा स्थली औली में आज सुबह से एकबार फिर बर्फबारी होने से औली बुग्याल में बर्फ की 6इंच की ताजा सफेद चादर बिछ चुकी है, बर्फबारी के बाद हिम क्रीडा स्थली औली की प्राकृतिक सुन्दरता पर चार चांद लग गए है, हिमपात के बाद चारों ओर चमकती सफेद बर्फ का साम्राज्य नजर आ रहा है,
औली गोरसों के बुग्याली छेत्र में पेड़ पौधे जंगल,पत्थर सड़क सभी बर्फ से ढके हुए नजर आ रहे है,आज सुबह से यहां बर्फबारी के बीच पर्यटकों का तांता लगा रहा, पर्यटक बर्फबारी के बीच ही चीयर लिफ्ट का आनंद लेते हुए औली की बर्फीली वादियों में दिन भर घूमते नजर आए,तो कई पर्यटक फन स्कीइंग का मजा लेते नजर आए,
फरवरी माह में विंटर डेस्टिनेशन औली में लगातार तीसरी बार हिमपात होने से पर्यटन कारोबार फिर से पटरी पर लौट आया है, वहीं छेत्र के होटल होम स्टे कारोबारियों और जिप्सी टैक्सी वाहन चालकों और स्कीइंग प्रशिक्षकों,गाइडों के चेहरे एक बार फिर से खिल उठे है विंटर डेस्टिनेशन औली जोशीमठ से संजय कुंवर की खास रिपोर्ट,,