उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -ब्यूरो रिपोट
स्थान -गदरपुर।
हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ इंडिया की यूनिट गदरपुर की और से अध्यक्ष जुल्फिकार अली के नेतृत्व में कंबल और लिहाफ का वितरण किया गया इस मौके पर जुल्फकार अली ने कहा
की गरीबों की मदद करने से दिलों को चैन मिलता है।उन्होंने कहा कि मियां हुजूर का करम है कि हम सब मिलकर हर साल कंबल और लिहाफ का वितरण करते हैं।साफ तौर पर कहा कि गरीब ही गरीब का दर्द समझता है।
हम सभी लोग मिलकर अपनी परेशानियों को दूर कर लेते हैं।इस मौके पर सभी धर्मो के कई सौ लोगों को कंबल और लिहाफ वितरण किया गया।कहा कि गरीबी का कोई धर्म नहीं होता इसलिए हम सभी धर्मो के लोगो की मदद करते हैं।इस मौके पर ताहिर सकलैनी ने कहा
कि हमारे जुल्फकार अली के नेतृत्व में हर साल कंबल और लिहाफ का वितरण किया जाता है ये सब मियां का करम है। इस मौके पर हज़रत शाह सकलैन एकेडमी ऑफ़ इंडिया उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष ताहिर सकलैनी, अंजार सकलैनी, रासम सकलैनी, नज़ीर सकलैनी,
आबिद हुसैन, बाबू, नन्ने सकलैनी, इदरीस सकलैनी, आजम, साजिद, बिलाल, अहमद हुसैन, मोहम्मद अली, अय्यूब, सईदा, नामे अली, वसीम, बब्बू शाह, रिजवान, जहूर सकलैनी, अफनान आदि बहुत से लोग मौजूद थे ।