जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के तत्वधान में खेल मैदान मनेरा में आयोजित

जिला युवा कल्याण विभाग उत्तरकाशी के तत्वधान में खेल मैदान मनेरा में आयोजित

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्टर – महावीर सिंह राणा

स्थान – उत्तरकाशी

उत्तरकाशी सात दिवसीय जनपद स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन क़र मुख्य अतिथि गंगोत्री विधायक सुरेश चैहान एवं जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला तथा मुख्य विकास अधिकारी जय किशन द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जलित कर व मां सरस्वती के चित्र का अनावरण करते हुये शुभांरम्भ किया गया। युवा कल्याण एवं प्रा0र0दल विभाग के वाद्य यन्त्रों की सुन्दर मधुर धुनों के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।

वहीं मुख्य अतिथि द्वारा सभी प्रतिभागियों का परिचय प्राप्त कर उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर पहाड़ की पौराणिक सांस्कृतिक का स्कूली बच्चों ने विभिन्न माध्यमों से गीत व नृत्य की सुन्दर प्रस्तुति प्रस्तुत की । तत्पश्चात जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों को शुभाशीष प्रदान करते हुये कहा कि खेलों के माध्यम से जहां खिलाड़ियों का बौद्विक व सर्वांणिक विकास होता है। वहीं खेल अनेक माध्यमों से हमें अनुशासन में रखना भी सीखता है। सभी खिलाड़ी उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें एवं जनपद का नाम प्रदेश स्तर रोशन करें।


बता दें कि जनपदीय खेल महाकुम्भ में जनपद के 06 विकास खण्डों से आये बालक व बालिका वर्ग के अण्डर-14,17 व 19 के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। आज अण्डर -14 ,17 व 19 बालक व बालिका वर्ग के एथलेटिक्स एवं अण्डर -17 बालक-बालिका वर्ग की खो-खो, कबड्डी एवं बाॅलीबाल प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी । सात दिनों तक चलने जनपदीय खेल महाकुम्भ में एथलेटिक्स, लम्बी कूद,ऊंची कूद, बाॅलीबाल, फुटबाल, कबड्डी,ताईक्वांडों, कराटे, जूडो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, बास्केटबाॅल आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।