रूडकी:  60 पेडों की परमिशन पर 200 पेड़ो के बाग पर चल रही आरी

रूडकी: 60 पेडों की परमिशन पर 200 पेड़ो के बाग पर चल रही आरी

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोट – ब्यूरो रिपोट

स्थान -रूडकी

रूड़की के भगवान पुर क्षेत्र में उद्यान विभाग से 60 पेड़ो की परमिशन लेकर 200 पेड़ो के बाग पर आरी चलाने का काम दिन रात जारी है और ख़ास बात यह है

कि यह पेड़ किसी बीमारी से ग्रस्त नही है बल्कि कुछ भूमाफिया यहाँ कॉलोनी काटने के लिए हरे भरे पेड़ो पर आरी चलाने का काम कर रहे हैवही उद्यान अधिकारी के मुताबिक एक ही बाग की दो अलग अलग लोगो के नाम परमिशन जारी की गई है

जिनमे 30 ,30 पेड़ो की अलग अलग परमिशन जारी करना बताया जा रहा है वही पूरे आम के बाग में लगभग 200 हरे भरे पेड़ मौजूद है

जिन्हें कुछ अधिकारियों सहित कुछ तथाकथित पत्रकारों की शह पर काटने का काम जारी है पूरे मामले में उद्यान विभाग के अधिकारी का कहना है

कि फिलहाल 60 पेड़ काटे जाने की परमिशन दी गई है बाकी के पेड़ों की परमिशन भी आगे जारी की जाएगी