उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
हल्द्वानी में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह के निर्देश पर वनभूलपुरा ताज मस्जिद वाली गली में स्थित एक घर पर पूर्ति विभाग/पुलिस की संयुक्त टीम के द्वारा घरेलू गैस की अवैध रिफलिंग करते पकड़े जाने पर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया, मौके से 18 घरेलू गैस सिलेंडर तथा 10 कमर्शियल गैस सिलेंडरों जब्त कर सुरक्षा की दृष्टि से हल्द्वानी गैस सर्विस हल्द्वानी के स्टोरकीपर की सुपुर्दगी में दिए गए ।
इसके साथ साथ 01 इलेक्ट्रॉनिक कांटा, 01 फुटपंप रेगुलेटर पाईप सहित एवम 03 छोटे रेगूलर, 04 लोहे के बांसुरी रिफलिंग उपकरण, 01 स्टील का नोजल, 02 रेगुलेटर पाईप , 01 प्लास जब्त कर थाना वनभूलपुरा की सुपुर्दगी में दिया गया। श्री अरूण खुल्बे, पूर्ति निरीक्षक द्वारा अभियोग 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम के अंतर्गत थाना वनभूलपुरा में पंजीकृत कराया गया
टीम में राहुल सिंह डांगी पूर्ति निरीक्षक, रेनू त्रिपाठी पूर्ति निरीक्षक , श्री संजीत राठौड़ एस. आई एवम श्री दिलशाद कांस्टेबल मौजूद रहे ।