ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर – नरेश तोमर
स्थान – हरिद्वार
हरिद्वार की रानीपुर सीट पर भाजपा लगातार जनसंपर्क कर रही है प्रत्याशी आदेश चौहान इस बार फिर र हैट्रिक लगाने की फिराक में है|

इसी कड़ी में उन्होंने आज बीएचएल फाउंड्री गेट पर मेल कर्मचारियों से मुलाकात कर अपने हक में वोट मांगा और कहा कि हमेशा से ही वह आम जनता से के साथ जुड़े रहे है |

पिछले 10 वर्षों तक जनता ने उन्हें अताह प्यार दिया है अब उनका एक ही मकसद है जो विकास के कार्य रह गए है उनको तीसरी बार जीत कर पूरा किया जा सके चाहे ईएसआई हॉस्पिटल हो और चाहे अन्य विकास के कार्य क्षेत्र में बचे हुए कार्यो को समय को पूरा करने का वादा आदेश चौहान ने किया गया |

