ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955
न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 805753695


रिपोर्टर – भगवान मेहरा
स्थान – कालाढुंगी
कालाढूंगी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्य्क्ष इंतेज़ार हुसैन के नेतृत्व में बूथ स्थर पर मेहनत कर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मुस्लिम समाज कैसे अधिक मतदान करे, इसके लिए हर विधानसभा में प्रभारी व सह प्रभारी नियुक्त किए है।

इसी के तहत कालाढूंगी विधानसभा के प्रभारी व प्रदेश मंत्री जहीर अंसारी ने कालाढूंगी पहुंचकर अल्पसंख्यक मोर्चा के कार्यकताओं के साथ मुलाकात कर उंनको भाजपा प्रतियाशी के पक्ष में मुस्लिम समाज कैसे अधिक मतदान करे इस पर विचार विमर्श किए व उंनको बूथ स्थर पर मेहनत करने को कहा व इस दौरान अंसारी ने जी जान से चुनाव में जुट जाने को कहा उन्होंने कहा कार्यकता घर -घर जाकर सरकार द्वारा चलाई गई,

जनहित की योजनाओ को बताकर भाजपा पार्टी की नीति को जन जन तक पहुंचे और इस बार सरकार बनाने में अपनी भूमिका सुनिचित करे। इस दौरान मण्डल अध्य्क्ष तस्लीम कुरैसी, शाक़िर हुसैन, मो,राजा,पूर्व सभासद नसीम जहाँ, डॉक्टर,एस, एस, खान,समीर,तौफीक रजा आदि मौजूद थे।

