सारथी फाउंडेशन ने दिवाली के मौके पर गरीबों के लाई मुस्कान दिये दिवाली के उपहार

सारथी फाउंडेशन ने दिवाली के मौके पर गरीबों के लाई मुस्कान दिये दिवाली के उपहार

रिपोर्टर -पंकज सक्सेना

हल्द्वानी में सारथी फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर गरीबों के लिए शिक्षा स्वास्थ्य अन्य कार्यक्रमों को लेकर लगातार प्रोत्साहन किया जाता है

जिसके चलते आज दिवाली के मौके पर सारथी फाउंडेशन ने गरीब लोगों को दिवाली के उपहार देकर उनके चेहरे पर मुस्कान दिलाए वहीं लोगों ने सभी ने सारथी फाउंडेशन का उपहार जाते और कहा कि सारथी फाउंडेशन के द्वारा समय-समय पर गरीबों की सहायता की जाती है

और दिवाली के मेकर पर भी जो इन्होंने उपहार दिए वह काफी सैलानी है वही सारथी फाउंडेशन के संयोजक नवीन पंत ने कहा कि हर बरस हर समय सारथी फाउंडेशन गरीबों की मदद करती रहेगी

और इस बार दिवाली पर गरीबों को उपहार देकर उनके चेहरे पर थोड़ी सी मुस्कान दिलाई गई और लगभग सवा लाख दिए जो कि पूरे हल्द्वानी शहर में निशुल्क वितरण किए जाएंगे

यह भी सारथी फाउंडेशन के द्वारा एक अनोखी पहल है और सारथी फाउंडेशन समय-समय पर लगातार लोगों के हित के लिए कार्य करता है