उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटेर-संजय कुंवर
स्थान-जोशीमठ
तीन दिनों से लगातार हो रही बर्फबारी के बाद विंटर डेस्टिनेशन औली में जहां जबरदस्त हिमपात होने इस शीतकालीन पर्यटन स्थली को जोडने वाली एकमात्र लाइफ लाइन 14 किलोमीटर लम्बी सड़क जोशीमठ औली मोटर मार्ग बर्फबारी के चलते रविवार शाम से आज सुबह तक जगह जगह बाधित हो गई
जिसके चलते पर्यटन स्थली औली पहुंचने वाले पर्यटकों के वाहनों को सुनील गांव टीवी टावर से ऊपर औली मोटर मार्ग के तीन घुमाव दार तीक्ष्ण बैंडों पर काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ा, जिसके बाद बीआरओ की जेसीबी स्नो कटर द्वारा औली रोड से बर्फ हटाकर वाहनों की वैकल्पिक आवा जाही सुचारु करा दी,आप देख सकते है
कैसे औली रोड पर पर्यटकों के वाहन बर्फ में जद्दोजहद कर रहे है और धक्का मार मार कर वाहनों को किनारा कराया जा रहा है,सुबह तक कच्ची बर्फ में वाहनों के फिसलने से टीवी टावर से ऊपर पर्यटक वाहन नही चढ़ से लिहाजा पर्यटकों के वाहन टीवी टावर तक ही पहुंच सके
इससे आगे जिप्सी और अन्य स्थानीय वाहनों की मदद से पर्यटक औली पहुंचे, हालांकि बीआरओ की जेसीबी मशीन ने औली मोटर मार्ग से बर्फ हटाकर जिप्सी सहित अन्य 4बाई फोर लोकल चैन लगे वाहनों को सुगमता से आवाजाही कराने में सफलता हासिल की,बर्फ हटाने के बाद पर्यटकों ने भी औली पहुंच कर राहत की सांस ली है,