उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोटर-ब्यूरो रिपोट
स्थान-नैनीताल
विभिन्न विभागों को विभागीय परिसंपत्तियों की बाउंड्री (polygon)सृजन करते हेतु विकसित नवीनतम कस्टमाइज मोबाइल एप्लीकेशन ट्ेनिंग औऱ पी ए एम पोर्टल (PAM Portal) में डाटा फिडिंग के लिए 1और 2 फरवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन विकास भवन भीमताल में किया गया था। लेकिन प्रशिक्षण शिविर में कई विभागों-खंडों द्वारा प्रशिक्षण शिविर प्रतिभाग नहीं किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने समस्त संबंधित विभाग जिनके द्वारा अभी तक प्रशिक्षण नहीं किया है, वे एक सप्ताह के भीतर प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए, कार्य को निष्पादन करने की बात कही। बताया कि किसी प्रकार की परेशानी- समाधान या प्रशिक्षण के लिए जी. आई. एस. टैक्निीशियन बसंत चंद् 8475818863 में संपर्क कर सकते हैं। बताया कि जिन विभागों द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर लिया है,
वह विभाग अपने विभाग की सूचना पी ए एम पोर्टल (PAM Portal) पर एक सप्ताह के भीतर फिडिंग करते हुए विभागीय परिसंपत्तियों की बाउंड्री (polygon) सृजन करें। सभी विभाग कार्य को प्राथमिकता के साथ निष्पादन करते हुए प्रगति रिपोर्ट जी. आई. सेल नैनीताल ई-मेल- giscellnainital@gmail.com तथा अधोहस्ताक्षरी को 29 फरवरी तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।