बनभूलपुरा में पुलिस कर्मी दिलशाद ने दूसरे पक्ष की एफ आई आर को लेने से मना करते हुए अलीम खान के नेतृत्व में एस पी सिटी से मिलकर जांच करने की माग की

बनभूलपुरा में पुलिस कर्मी दिलशाद ने दूसरे पक्ष की एफ आई आर को लेने से मना करते हुए अलीम खान के नेतृत्व में एस पी सिटी से मिलकर जांच करने की माग की

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर – पंकज सक्सेना

स्थान – हल्द्वानी

बनभूलपुरा में पुलिस कर्मी दिलशाद ने दूसरे पक्ष की एफ आई आर को लेने से मना करते हुए एफ आई आर देने वाली महिला के मुंह पर एफ आई आर दे मारी तथा बीचबचाव करने वाले जन सेवा एकता कमेटी के सचिव को जांच में निर्दोष पाए जाने के बाद भी थाने में मुजरिम बना कर बैठालने से क्षुब्ध होकर जन सेवा एकता कमेटी के अध्यक्ष अलीम खान के नेतृत्व में एस पी सिटी से मिलकर जांच किए जाने के बाद विधि कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में लिखा गया कि 10=1=2023 को कमेटी के सचिव अजीम खान एक झगड़े का बीच बचाव करने गए थे

परंतु अपराधी सलमान द्वारा इसी पुलिस कर्मी दिलशाद के उकसावे पर खुद को ब्लेड मार कर झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जो कि जांच में साबित हो गई थी, जिस पर अजीम खान को जांच करने के बाद निर्दोष साबित होने के बाद भी अकारण ही एस आई विनोद घई के आदेश पर पुलिस कर्मी परवेज द्वारा थाने में मुजरिम बनाकर जबरन बैठा दिया गया तथा अपमानित किया गया, जबकि दोषी साबित होने के बाद भी अपराधी सलमान पर उचित अपराधिक कार्रवाई नहीं की गई, जिससे साबित होता है की उक्त अपराधी की थाने में अच्छी खासी घुसपैठ है,

सलमान से थाना बनभूलपुरा में तैनात पुलिस कर्मी दिलशाद के साथ सांठ गांठ है। नशे के कारोबारियों व अवैध कार्य करने वालों के साथ इसकी सांठगांठ तथा वरदहस्त है, जिस कारण सम्भ्रांत लोगों को थाने में अपमानित किया जा रहा है।महोदय ऊक्त घटना के बाद कमेटी के सदस्यों में रोष व्याप्त है, तथा थाना बनभूलपुरा के कुछ पुलिस कर्मियों की अवैध कारोबारियों के साथ सांठगांठ से बनभूलपुरा के सम्भ्रांत लोगों में रोष है।अतः महोदय से निवेदन है कि उपरोक्त घटना का संज्ञान लेते हुए थाना बनभूलपुरा में तैनात सिपाही दिलशाद के कार्यकलापों की जांच कराए जाने की कृपा करें।

जिससे पुलिस की प्रतिष्ठा धूमिल होने से बच सके, एवं लोगों के बीच बनभूलपुरा पुलिस का विश्वास कायम रहे। वार्ता के बादएस पी सिटी महोदय ने सी ओ हल्द्वानी को जांच के आदेश पारित कर दिए
उपरोक्त की प्रतिलिपि
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल।
श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय नैनीताल
श्रीमान पुलिस महानिदेशक महोदय देहरादून को भी कार्रवाई हेतु भेजी गई।
कार्यक्रम में अलीम खान, अनवर मुन्नू, अजीम खान, नफीस अहमद खान, नबी अहमद, अहमद नबी, अनिसुर्रहमान, सज्जन खान, शकील अहमद, मेहबूब अली, तथा पीड़ित हेमा खान, वासिब खान उपस्थित थे।