सुमित हृदयेश ने 22.75 लाख की सी.सी सड़को एवं देवी मंदिर में जनमिलन केन्द्र के सौंदर्यीकरण व उच्चीकरण का किया शिलान्यास

सुमित हृदयेश ने 22.75 लाख की सी.सी सड़को एवं देवी मंदिर में जनमिलन केन्द्र के सौंदर्यीकरण व उच्चीकरण का किया शिलान्यास

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट – पंकज सक्सेना

स्थान -हल्द्वानी

विधायक सुमित हृदयेश ने 22.75 लाख की सी.सी सड़को एवं देवी मंदिर में जनमिलन केन्द्र के सौंदर्यीकरण व उच्चीकरण का किया शिलान्यास/ लोकार्पण।वार्ड न. 48 मल्ली बमौरी, बलवंत कालोनी में सी सी मार्ग का शिलान्यास

(लागत रू 8.27 लाख), वार्ड न.37 मित्र पुरम दमुवाढूँगा में सी.सी मार्ग का शिलान्यास (लागत रू 9.66 लाख) एवं शीशमहल, श्रमिक बस्ती कर्नल वार्ड स्थित देवी मंदिर में जनमिलन केन्द्र के सौंदर्यीकरण व उच्चीकरण

( लागत रू 4.82 लाख) का आज हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने विधिवत लोकार्पण कर क्षेत्रवासियों को विकास की सौगात प्रदान की।विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि आम जनमानस को सुगम आवागमन प्रदान करने के लिए विधायक निधि से जितना संभव हो, लगातार कार्य किया जा रहा है

।लोकार्पण कार्यक्रम में मुकुल बल्यूटिया, राजू नेगी, हेम पंत, गोपाल बिष्ट, बी.एस पाँगती, शेर सिंह तोलिया, धीरेन्द्र पाँगती, प्रेम बृजवाल, बहादुर बिष्ट, गोकर्ण सिंह बिष्ट, हेम महतोलिया, हीरा पाँगती, सविता गुरुरानी, गीता बहुगुणा,मन्नू गोस्वामी,दीपा,सुनीता टम्टा,ममता नेगी

,पवन कनौजिया,महेंद्र सिंह,मनोज आर्य,तारा सिंह महरा,लाल सिंह बोरा, धनी प्रसाद,रेनू शुक्ला, आकाश टम्टा,विराज आर्य,दौलत सक्ससेना,पुष्पा सम्मल, पंकज सनवाल, बालम सिंह मेहरा, सुरेन्द्र नगरकोटी, दिवेश तिवारी, बलवंत बोरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।