उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-अतुल तिवारी
स्थान-काशीपुर
काशीपुर में व्रहस्पतिवार को रात साड़े नो बजे करीब डाकघर के सामने , नमक बालो की धर्मशाला मे श्री रामलीला मंचन का मुख्य अतिथि नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन के वाद फ़ीता काट कर उदघाटन किया गया l
इस अबसर पर श्री रामा कृष्णा क्लब के अध्यक्ष अनिल सिन्धबानी ने सभी अतिथिओ का फ़ूल मालाओ से स्वागत किया l साथ ही अध्यक्ष ने कहा हर वर्ष की भाँति इस बार भी रामलीला मंचन का आयोजन किया जा रहा है | ओर श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब द्वारा 64 वा वार्षिक उत्सव मना रहा है, जिसमे श्री राम के जीवन चरित्र से सम्व्न्धित रामलीला मंचन का आयोजन लगभग दस दिनो तक चलेगा l
मंचन का उदघाटन के दौरान पहुन्ची नगर निगम की महापोर उषा चोधरी ने वुराई पर अच्छाई की जीत को लेकर कहा कि श्री राम के जीवन चरित्र से यह संदेश मिलता है, कि हम कठिन परिस्थितियों में भी कैसे अच्छे समाज को वना सकते हैं | इस श्री रामलीला मंचन के माध्यम से लोगो को श्री मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन को दिखाया जाता है, कि किस तरह संघर्ष करके अच्छाईयो से ही वुराईयो पर जीत हासिल की है l
इस समारोह के अवसर पर गणमान्य लोगो मे सोहन सिंह, सन्दीप सहगल, डा. दीपिका गुडिया, राजीव घई, नवीन अरोरा, राजकुमार सेठी सैकडो लोगो के साथ व समस्त सरक्षणगण, पदाधिकारी,ओर श्री रामा कृष्णा ड्रामेटिक क्लब के कलाकारो मोजूद रहे हैं l