जसपुर क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलन्द, सरकारी अस्पताल को कई बार बना चुके अपना निशाना

जसपुर क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलन्द, सरकारी अस्पताल को कई बार बना चुके अपना निशाना

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-प्रदीप श्रीवास्तव

स्थान-जसपुर

जसपुर क्षेत्र में चोरो के हौसले बुलन्द होते नजर आ रहे है | पहले तो नगर क्षेत्र से चोरी की छुटपुट घटनाएं प्रकाश में आरही थी,

लेकिन अब चोर शायद पुलसिया कार्यवाही पर सबालिया निशान लगते नजर आ रहे हैं।बता दे, कि पुलिस को रोजाना इधर उधर से दुकान के ताले टूटना नल की मशीनें चोरी पानी की मोटरे साईकल मोटरसाइकिल चोरी होना आम बात सी होने लगी ।लेकिन अब चोरो ने कुछ सरकारी संस्थानों को भी अपना निशाना साधते नजर आरहे है।जिसके तहत चोरो ने जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को अपना निशाना बनाया|

चिकिसालय में लगी एसी पंखो में लगी कॉपर की पाइप लाइनों को कई वार चोरी कर चुके हैं | लेकिन अब जसपुर चिकित्सालय में लगे ऐसी के पंखे को ही चुरा ले गए, जिसकी शिकायत चिकित्सालय अधीक्षक द्वारा लिखित भी देदी गयी, वहीं चिकित्सा अधीक्षक हितेश शर्मा ने बताया, कि चिकित्सालय में नहीं रात्रि में ना ही दिन में कोई सुरक्षा गार्ड है, जिस कारण रात्रि में एक के बाद एक चोर चोर अंजाम देरहे हैं, लेकिन चोर अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है ।

जसपुर पुलिस शायद तीसरी आंख के भरोसे चोरों की धर पकड़ के इंतजार म नजर आ रही है | चोर तीसरी आंख में भी मिर्ची झुक कर अपने काम को अंजाम देते नजर आ रहे हैं | पुलिस प्रशासन हाथ पैर हाथ डरे बैठा है |