उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -लक्ष्मण बिष्ट
स्थान -लोहाघाट
31 अगस्त रक्षाबंधन के अवसर पर नौका संचालकों ने अनोखी पहल शुरू करी लोहाघाट की कोली ढेक झील में नौका संचालन करने वाले समस्त नौका संचालकों ने सभी माताओ बहनों को रक्षाबंधन के अवसर पर निशुल्क वोटिंग का तोहफा दिया नौका संचालक संघ के अध्यक्ष रोहित ढेक ने कहा 31 अगस्त रक्षाबंधन के अवसर पर सभी माताओ बहनों से लिए कोली ढेक झील में वोटिंग निशुल्क कराई जा रही है
उन्होंने क्षेत्र की सभी माता बहनों से निशुल्क वोटिंग का आनंद लेने की अपील करी, वहीं क्षेत्र की माता बहनों ने निशुल्क वोटिंग का भरपूर आनंद लिया तथा सभी नौका संचालक भाइयों को धन्यवाद देते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी महिलाओं ने कहा नाव संचालकों का यह एक बहनों के लिए शानदार तोहफा है इसमें आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं भी निशुल्क वोटिंग का आनंद उठा रही है
इस मौके पर गिरीशढेक ,मनीष देव ,सतीश मेहरा, विनोद ढेक,दीपक फर्त्याल , कलीम,लकी, अजय महरा आदि नौका संचालक मौजूद रहे