बधाई-रामनगर की बेटी ने नासिक मे जीता रजत पदक,

बधाई-रामनगर की बेटी ने नासिक मे जीता रजत पदक,

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -ब्यूरो रिपोट

स्थान -रामनगर

रामनगर-राष्ट्र स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप 2023-24 नासिक के मीनाताई इंडोर स्टेडियम महाराष्ट्र में पेंचक् सिलाट की 11वी सीनियर नेशनल पेंचिक सिलाट प्रतियोगिता आयोजित की गयी, यह राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता 12 से 15 अगस्त को नासिक महाराष्ट्र मे संपन्न हुई. पेंचक् सिलाट एसोशिएशन् ऑफ नैनिताल के अध्यक्ष व राज्य टीम के मुख्य कोच राकेश कुमार के अनुसार भारत के सभी राज्यों की टीम और आल इंडिया पुलिस, आई टी बी पी, सी आर पी एफ, सी आई एस एफ, व सीमा सशत्र बल सहित लगभग 900 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया।

उत्तराखंड राज्य से 20 खिलाडियों ने इस प्रतियोगिता मे हिस्सा लिया जिसमे 06 महिला व 14 पुरुष खिलाडियों ने हिस्सा लिया और कृति गुसाई ने रजत पदक जीतकर देव भूमि उत्तराखंड का नाम रोशन किया। साथ् हि ऱीता भंडारी ओर दीपक सिंह ने टॉप 16 खिलाडियों मै जगह बनाकर नैशनल गेम्स मै अपनी जगह सुनाषित की! तीनो खिलाड़ियों का वापस पहुंचने पर सम्मान किया गया

और पेंचक् सिलात स्पोर्ट्स एसोशिएशन् के सभी पदाधिकारी ने खिलाडियों को बधाई देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।विजेता खिलाडी आगामी अक्टूबर 2023 में आयोजित होने वाले 37 गोवा नेशनल गेम्स में भाग लेंगे और उत्तरखन्का नाम रोशन करेंगे