उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर–दीपक नौटियाल
स्थान – उत्तरकाशी
जनपद मुख्यालय उत्तरकाशी में 2014 में बने पुस्तकालय एवं वाचनालय भवन रखरखाव के आभाव में जीर्ण-शीर्ण हालत में है आपको बता दें कि जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बगल में 2014 मे पुस्तकालय एवं वाचनालय के साथ शिक्षक संघ के लिए इस भवन का निर्माण किया गया था पर यहां भवन सालभर में महज 10दिन ही खुलता है न तो यहां पर पुस्तकें रखी हुई है ओर नहीं पड़ने वाले छात्रों के लिए कुर्सियां रखी हुई है पर मेन्टिनेस के नाम पर अभी कुछ ही समय पहले यहां 8 लाख रूपए भी खर्च कर दिए गये है भवन के छत तक में घास जम गयी है
चारों तरफ घास ही घास जम गयी है हालांकि 2020 में कोविड काल में यहां आक्सीजन सिलेंडरों का गोदाम बनाया गया था पर तब से यहां का ताला तक नहीं खुला है वहीं स्थानीय विधायक का कहना है कि इन्होंने इस भवन के बुरे हाल को लेकर शिक्षा अधिकारी से बात करी है जल्दी ही इसका जीर्णोद्धार किया जायेगा सोचनीय विषय यह है किइस भवन के सामने शिक्षा अधिकारी कार्यालय सामने ही कीर्ति इंन्टर कालेज एवं बालिका इंटर कालेज है पर आज तक किसी ने यह पूछने की कोशिश नहीं की है कि आखिर यह भवन बन्द क्यों है
वहीं शिक्षक संघ का कहना है कि यहां लगातार अधिवेशन होते हैं पर अगर महीने में एक दिन भी अगर यहा भवन खुलता तो इसके यह हाल नहीं होते लगता है सरकार के पैसे ठिकाने लगाने के बाद इसे खंण्डहर में तब्दील होने के लिए छोड़ दिया गया है ओर कुछ सालों में इसके मेनटेन के लिए ओर बजट खर्च कर इसे ठेकेदारों एवं कर्मचारियों के लिए दुधारू गाय बना दिया जायेगा