

संजय जोशी
स्थान – रानीखेत
चिलियानौला नगर पालिका में अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार कवींद्र कुवार्बी उर्फ गणेश के पक्ष में रैली निकालकर लोगों से जंसंपर्क किया। रैली में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। महिला, पुरुष और युवा समर्थकों उत्साहित दिखे। घर घर जाकर लोगों से वोट मांगे बता दें कि गणेश कुवार्बी कई सालों से क्षेत्र में प्रधान रहे।

जनसंपर्क के दौरान महिलाओं एवं पुरुषों ने उनके द्वारा किये विकास कार्य लोगों को बताये तथा उनके पक्ष में मतदान की अपील की। महिलाओं ने गली मोहल्लों में जाकर गणेश कुवार्बी की प्राथमिकता गिनाई तथा पेयजल सहित तमाम समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया ।

पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रेम सिंह कुवार्बी तथा विक्की कुमार ने बताया कि गणेश कुवार्वी कई वर्षो तक प्रधान रहे । इनके द्वारा किये विकास कार्यो को भुलाया नही जा सकता। अभिषेक दोसाद ने भी गणेश कुवार्वी द्वारा किये कार्यो को अभूतपूर्व बताया।
कार्यक्रम में सामाजिक कार्यकर्ता नवीन कुवार्बी , डा पदम सिह , चंदन सिंह सहित बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही ।

