





रिपोर्टर पंकज सक्सेना
वार्ड नंबर 10 नवाबी रोड की निर्दलीय प्रत्याशी पार्षद पद की बिना चौहान लगातार अपने कार्यों को लेकर जनता के बीच जा रही हैं उनको लोगों का लगातार प्यार मिल रहा है


बहन बिना चौहान का कहना है कि मैं पिछले दो बार चुनाव हार चुकी हूं लेकिन मैंने लोगों का काम करना नहीं छोड़ा इस बार लगातार मुझे लोगों का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है





क्योंकि पिछले पार्षद के द्वारा कोई भी विकास कार्य नहीं किया गया था इसलिए लगातार मुझे जनता का प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है और 23 तारीख को वोट जीतकर लोगों के बीच जो वादे किए उसको पूरा करूंगी





क्योंकि वार्ड नंबर 10 में बिजली पानी सड़कों की काफी समस्याएं है लोग मेरे घर पर फरियाद लेकर आते थे क्योंकि पूर्व पार्षद के द्वारा कोई भी कार्य नहीं किया जा रहा था इसलिए मुझे पुनः मैदान में उतरना पड़ा





