उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
सुशीला तिवारी अस्पताल के डाक्टर्स रूम में रखे इलेक्ट्रानिक गैजेट व बैग पर हाथ साफ करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार डा0 राहुल मेडिसन विभाग डा० सुशीला तिवारी अस्पताल की तहरीर अज्ञात में डॉक्टर्स रूम में बैग में रखे सैमसंग टेबलेट एलजी विग मोबाईल, पावर बैंग इनटैक्स बिना पटे की गोल्डन रम, पल्स 180/24 धारा 380 भादवि बनाम अज्ञातदि०. 22/04/2024 को वादी
डा० सुशीला तिवारी अस्पताल कम्पनी, पावर बैंक ओम्ब्रेन कम्पनी, रेडमी मोबाइल फोन, आईफोन चार्जर मय लीड, आईफोन लीड सी पिन लीड, स्मार्ट थाँच ऑक्सीमीटर आदि समान चोरी कर लेना के आधार पर थाना हल्द्वानी पर एफआईआर न० पजीकृत कराया गया।
जिसकी विवेधना उ०नि० प्रवीण कुमार द्वारा सम्पादित की जा रहीहै। प्रहलाद नारायण मीणा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा उपरोक्त मामले का संज्ञान लेकर एसपी सिटी श्री प्रकाश चन्द्र को मामले के शीघ्र खुलासे हेतु टीम गठन करने के निर्देश पर दिये गयो क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी श्री नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण एवं श्री उमेश कुमार मलिक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश हेतु सीसीटीवी में नियुक्त है०का० इसराज अहमद की मदद से सीसीटीवी फुटेज खंगालकर एवं अन्य तलाश, आस-पास पूछताछ एवं सुरागरसी-पतारसी करते हुए एफटीआई मोड रामपुर रोड हल्द्वानी से अभियुक्त अरूण पाठक
को मो०सा० हीरो स्पेलन्डर स० यूके 04 एएल 9652 मय चोरी किया गया बैग सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को मा०न्यायाध के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तारी
अरूण पाठक पुत्र गोप पाठक निवासी मानपुर पश्चिम देवलचैड़ हल्द्वानी कोतवाली हल्द्वानी नैनीताल उम्र 34 वर्ष
बरामद माल-
1-घटना में प्रयुक्त मो०सा० हीरो स्पेलन्डर स० यूके 04 एएल-9652
2-सैमसंग टेबलेट जिस पर नीले रंग का कवर,
3- एलजी विंग मोबाईल, 3-पावर बैंग इन्टैक्स कम्पनी पुराना स्तेमाली,
4-पावर बैंक ओमब्रेन कम्पनी रंग काला,
5- रेडमी मोबाइल फोन रंग लाल, 6-आईफोन चार्जर रंग सफेद मय लीड-01 अदद,
7-आईफोन लीड सफेद रंग 01,
8- सी पीन लीड आईफोन रंग सफेद-01, 09-बी टाईप चार्जर लीड रंग काला-01 अदद,
10- सी टाईप काली लीड चार्जर की-01,
11-बी टाईम चार्जर छोटी काली 01 अदद,
12-स्मार्ट बाँच बिना पटे की गोल्डन रंग मय चार्जिंग लीड 01 अदद,
13-पल्स ऑक्सीमीटर रग सफेद, नीला-01अदद,
14-एयर बर्ड सफेद जिसमें 01 एयर बड
गिरफ्तारी टीम-
1- उ०नि० प्रवीण कुमार चौकी प्रभारी मेडिकल,
2- कानि० अनिल जौहरी कोतवाली हल्द्वानी
3- कानि० मी० फहीम