उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर केशव रावत
स्थान -टिहरी
द हंस फाउंडेशन द्वारा संचालित वनाग्नि शमन एवं रोकथाम परियोजना के अन्तर्गत वन विभाग लम्बगांव के सहयोग से आज दिनांक 7/12/23 को प्रतापनगर के प्रसिद्ध धाम ओणेशवर महादेव मन्दिर परिसर में वनाग्नि की रोकथाम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन कराया गया जिसके अन्तर्गत 30 ग्राम सभा के चयनित लगभग 230 फायर फाइटरों द्वारा प्रशिक्षण लिया गया साथ ही द हंस फाउंडेशन द्वारा वनों में लगी
आग को बुझाने के लिए एक सुरक्षा उपकरण की किट डिप्टी रेंजर लम्बगांव के माध्यम से ग्राम देवल के फायर फाइटरों को दिया गया इस प्रकार से प्रत्येक चयनित 100 ग्राम पंचायत में इस प्रकार की सुरक्षा उपकरण किट बांटी जायेगी इसके उपरांत कार्यक्रम में उपस्थित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरित किए गये
कार्यक्रम के अंत में द हंस फाउंडेशन व वन विभाग की संयुक्त टीम ने एक डेमो का प्रदर्शन किया जिसमें उपस्थित सभी फायर फाइटरो ने प्रतिभा किया।प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रम में द हंस फाउंडेसन वन अग्निशमन रोकथाम परियोजना के ब्लाक समन्वयक मुकेशकुमार, लेखाकार
अरबिन्द सिंह, मोटिवेटर केदार सिंह ,मोटिवेटर दिनेश सिंह, मोटिवेटर महावीर सिंह, मोटिवेटर बेताल सिंहडिप्टी रेंजर काशी राम थपलियाल,वन दरोगा रविन्द्र प्रसाद,वन दरोगा सोबती सिंह,फारेस्ट गार्ड रघुवीर सिंहफारेस्ट गार्ड कविता, फारेस्ट गार्डअंजलि, फारेस्ट गार्ड जगपाल सिंह, फारेस्ट गार्ड राजेश ग्राम प्रधान विकास नौटियालक्षेत्र पंचायत पुरुषोत्तम पंवार आदि सेकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।