आज भगवान कोटेश्वर महादेव जी के चरणों में श्री शिव पुराण का आयोजन

आज भगवान कोटेश्वर महादेव जी के चरणों में श्री शिव पुराण का आयोजन

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -अंकित रावत

स्थान -टिहरी

आज भगवान कोटेश्वर महादेव जी के चरणों में श्री शिव पुराण भगवान शंकर और पार्वती गणेश कार्तिकेये की कथा श्रवण करने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ तथा कथावाचक राष्ट्रीय संत श्री परम आदरणीय दुर्गेश जी महाराज जी से आशीर्वाद लेने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ ओर मंदिर समिति के द्वारा मुझे सम्मानित करने पर मैं आप सब लोगों का आभार प्रकट करता हूं और मंदिर समिति का आभारी हूं कि मुझ जैसे एक नादान ना समझ को इतना बड़ा महत्व देने पर मैं भदुरा क्षेत्र के समस्त देवी देवताओं का हमारे वरिष्ठ समाजसेवी पंकज व्यास एवं गणमान्य लोगों का आभार प्रकट करता हूं भगवान कोटेश्वर से आप सबके लिए प्रार्थना करता हूं

हे प्रभु इन सब का मनोरथ सफल करें और जहां-जहां जिसका हित हो उसका मंगलमय जीवन सफल हो स्वामी श्री दुर्गेष जी के चरणों में नथ मस्तक होते हुए आपको और आपके सभी ब्राह्मण मंडली को क्षेत्र वासियों को मेरा कोटि-कोटि नमन प्रणाम आज आप सबके बीच में बैठ करके कथा का आनंद लिया आप सबके दर्शन करके मै धन्य हुआ और बड़ी खुशी की बात है कि मुझे मेरी बहन श्रीमती वलमा चौहान जी का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ और काफी दिनों के बाद मेरी बुआ की लड़की श्रीमति अबला देवी के भी दर्शन प्राप्त हुए मैं अपने नाती और नतेड़ी के साथ आप सब के दर्शन करने के लिए उस पवित्र स्थान में जाकर के अतिआनंदित हुआ मेरे तमाम इष्ट मित्र गण कितने लोगों का नाम लू सब मुझे जानते हैं और सब कोमै जानता हूं मैं सबके चरणों में अपने आप को समर्पित करते हुए पुनः आप सब से आशीर्वाद की कामना करता हूं

मेरे बगल में कोटेश्वर भगवान के पशूवा बहुत ही सत्यवादी पुरुष श्री रेवत सिंह पवार जी का भीआशीर्वाद प्राप्त हुआ है आज मैं अपने आप को धन्य समझता हूं हे प्रभु ऐसी कृपा सब पर बनाके रखना इनका प्यार और इस्ने मुझे प्राप्त हुआ है ऐसे सबको मिलता रहे सबकी भले की कामना करते हुए उन्हें आप सब के चरणों में मेरा प्रणाम ‌ कोटेश्वर भगवान की जय