उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-ब्यूरो रिपोट
स्थान -रुड़की
जिला अधिकारी के निर्देश पर जनपद हरिद्वार में अवैध खनन को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है।इसी कड़ी में हरिद्वार खनन विभाग की टीम ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के लामग्रान्ट-मुजाहितपुर अवैध खनन पर देर रात छापेमारी कर 8 ट्रैक्टर ट्रॉलीयो को पकड़कर सीज कर दिया।आपको बता दे मुजाहितपुर सतीवाला-लामग्रान्ट क्षेत्र में रतमऊ नदी से अवैध खनन की शिकायत लगातार मिलती रहती थी, जिसमें विभाग द्वारा कई बार औचक निरीक्षण किया गया था, जिसमें अवैध कर्ताओ के सूत्र इतने मजबूत थे कि टीम की भनक लगते ही सभी भाग जाते थे।
जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार को गोपनीय सूचना मिली कि कुछ ट्रैक्टर नदी में घुस रहे है जिस को त्वरित संज्ञान लेने पर तत्काल फील्ड टीम को तैयार कर 5 लोग वाहन सहित गस्त हेतु भेजे गये जिसमें टीम रात 8 बजे क्षेत्र की ओर गुप्त रास्तों से पहुंची जिसकी भनक अवैध कर्ताओ को भी नही लग सकी। टीम द्वारा बन्दरजुट- लामग्रान्ट मार्ग पर अंधेरे में ट्रैक्टरों को रोकते रहे तथा उनका मोबाइल जमा करवाते रहे, जिसमें लगातार 8 ट्रैक्टर लाइन में आते पकड़े गये। टीम को देखकर आगे के दो ट्रैक्टर अँधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे।
जिनको टीम द्वारा तलाश किया गया।जिला खान अधिकारी ने बताया अवैध खनन पर खनन विभाग द्वारा लगातार रात-दिन कार्यवाही की जा रही है, जो लगातार जारी रहेगी। ऐसे ट्रैक्टर जो अवैध खनन में लिप्त हो और किसी भी टीम के द्वारा रोकने पर भाग जाना तथा अन्य किसी भी प्रकार की अभद्रता करते है ऐसे टैक्टरों के स्वामी/चालको पर मुगदमा दर्ज कर अवैध खनन नियमावली तथा सरकारी सम्पति से चोरी के मामले में कार्यवाही की जाएगी।