ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113, 8057536955 न्यूज़ पोर्टल उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है, संपर्क करें – 9634912113, 8057536955


रिपोर्टर- पंकज सक्सेना
स्थान- हल्द्वानी
हल्द्वानी शहर में इन दिनों नगर प्रशासन और नगर निगम विभाग के द्वारा सड़क को चौड़ीकरण और अवैध रूप से अतिक्रमण को तोड़ने का ध्यान जोरों पर चल रहा है| जो कि काठगोदाम से लेकर मंडी तक बड़े जोरों पर चल रहा है| वही छोटे-छोटे व्यापारियों को धक्को से हटाया जा रहा है| वहीं व्यापारियों का कहना है, कि जो हल्द्वानी शहर में प्राधिकरण की मिलीभगत से बड़े-बड़े कॉन्प्लेक्स और मॉल बिना नक्शा पास कराए, प्राधिकरण की मिलीभगत से बना दिए जा रहे हैं| व्यतिकरण विभाग उन पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करता और ना ही उनमें कोई पार्किंग है, और जिन मॉलकॉम प्लेस का नक्शा पास है| उस नक्शे के अंदर पार्किंग को दर्शाया जाता है| लेकिन वहां पार्किंग की जगह दुकानें बनाई जाती है| तो ऐसे लोगों पर प्राधिकरण विभाग या जिला प्रशासन क्यों कार्रवाई नहीं करता|

एक गरीब लोगों पर ही क्यों सरकारी डंडा चलता है| क्या रसूखदार उसे जिला प्राधिकरण रसूखदार और सत्ता में बैठे काफी लोगों से प्रशासन घबराता है| केवल गरीबों पर ही क्यों जुल्म किया जाता है| हालांकि कुछ व्यापारी इस अतिक्रमण का समर्थन भी कर रहे हैं| लेकिन सवाल यह भी उठता है| कि जो बिना नक्शा पास कराए मॉल कंपलेक्स आप दुकानें बनाई जा रही हैं| तो उन लोगों पर जिला विकास प्राधिकरण कार्रवाई क्यों नहीं करता|

