उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्ट -विमल साह
स्थान -द्वाराहाट
पार्ट द्वाराहाट नगर से सटा हुआ महाविद्यालय रोड पर पुजाखेत के पास लोडर मशीन से जमीन खोदने के मामले में स्थानीय लोगों की नाप जमींभी भू धसाव के मामले आ गई।जिससे जिनकी नाप जमीन भू धसाव में में आई है वो लोग तहसील प्रशासन के पास पहुंचे और जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन दिया और न्याय दिलाने की गुहार लगाई है
कहा कि अगर न्याय नहीं मिला तो हम सभी परिवार अपने बच्चों सहित इसी स्थान पर धरने पर बैठ जायेंगे ।वहीं तहसील द्वाराहाट की तहसीलदार लीना चंद्रा मौके पर राजस्व विभाग के साथ पहुंची और मौके पर जमीन का मुआयना किया तो पाया की वास्तव में लोगों की नाप जैमिनिस्म कट गई है और भू धसाव का भी खतरा बना हुआ है जिससे मुख्य मार्ग जोकि जालली, असगोली, कूना,धन्यारी,के साथ साथ दर्जनों गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर भी खतरा बन रहा है।
हालांकि तहसीलदार ने जांच टीम गठित कर दी है जैसे ही जांच टीम की रिपोर्ट आयेगी तो उस पर कार्यवाही की जाएगी।जो लोडर मशीन की बात है वो दो दिन के लिए परमिशन दी गई थी।मगर इनके द्वारा अधिक समय तक चलाई गई है जोकि गलत है।इस और कार्यवाही की जाएगी।सबसे बड़ी बात बता दें कि यह छेत्र आपदा की दृष्टि से भी संवेदनशील है और इसमें दो बार आपदा आ चुकी है
1962के लगभग और पुनः 2003में भी यहां पर आपदा आई और जमीन में काफी दरार आई कई मकान चटक गए और कई परिवारों को उस वक्त महाविद्यालय में शिफ्ट किया गया।ये सब होते हुवे भी प्रशासन कैसे लोडर मशीन से कटान की अनुमति दे रहा है यह सबसे बड़ा सवाल खड़ा होता है ।जो भी हो इसमें कहीं न कहीं बेनाप भूमि का मामला भी आ रहा है जिससे कई लोग करोड़ों की जमीन के मालिक बन रहे हैं मगर प्रशासन ने आंखों में पट्टी बांध रखी है।उसमे कुछ सत्ता के राजनीतिक गलियारों में बैठे हुवे लोगों का भी हाथ बताया जा रहा है।