बहादराबाद ग्राम सभा रावली महदूद के प्रधान पर लगे गंभीर आरोप

बहादराबाद ग्राम सभा रावली महदूद के प्रधान पर लगे गंभीर आरोप

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर -धर्मराज

स्थान -हरिद्वार

हरिद्वार के ब्लॉक बहादराबाद ग्राम सभा रावली महदूद के प्रधान पर फ़र्ज़ी कागज लगाकर, ग्राम प्रधान बनने के गंभीर आरोप वहीं के स्थानीय निवासियों ने लगाये है | उन्ही में से एक संजय पाल ने बताया कि वर्तमान प्रधान प्रमोद पाल जिला सहारनपुर ग्राम रांसूरपुर तहसील देवबंद का रहने वाला है, उनका परिवार परिवार रजिस्टर के आधार पर136 / 3 पर चला आ रहा है |

रांसूरपुर जिला देवबद मैं पंजीकृत चला आ रहा है ,जोकि निर्वाचन सूची में 1993 1998 में उनके पिताजी का नाम भी वही अंकित है | उनके द्वारा पूर्व में ₹7 का स्टांप एक खरीदा होगा | जिसमे हाथ से लिखकर कहा गया है, कि मेरे पिता द्वारा गया ग्राम ग्राम रावली महदूद में एक प्लॉट लिया गया है | जिसमें भी ओवरराइटिंग हो रखी है ,इसी को लेकर हम जिलाधिकारी हरिद्वार से मिले और उनको पेपर उपलब्ध कराया गया है |

प्रमोद पाल द्वारा पूर्व में ₹4000 का आय प्रमाण पत्र बनाया गया है ऐसे में वो अपने बच्चों को दिल्ली पब्लिक स्कूल में पढ़ा रहे हैं | एक वहन कर रहे हैं, जिसकी किस्त 17000 रुपए महीना जाती है | उनके पास तीन-तीन शस्त्र लाइसेंस भी मौजूद हैं |और घर में तीन मंजिला मकान भी है ,हद तब हो जाती है, जब उनका बीपीएल सूची में नाम दर्ज मिलता है |