उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर – पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
खेत में चौकीदारी को बैठे कुत्ते को जंगल से निकलकर आए एक अजगर ने निगल लिया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद 17 फीट के लंबे अजगर को रेस्क्यू कर उसे उसके सुरक्षित वास स्थल पर छोड़ दिया।घटना हल्द्वानी वन प्रभाग के चोर गलियां क्षेत्र की बताई जाती है जहां पर चोरगलिया निवासी भवान दास, निवास भवानीपुर,के खेत में वहीं रह रहे एक-तीन साल के कुत्ते को अजगर ने निवाला बनाया
और खेत में जा घुसा घटना की जानकारी जब खेत स्वामी को मिली तो उसने इसकी सूचना हल्द्वानी वन विभाग के वन क्षेत्राधिकारी को दी जिसके बाद रेस्क्यू टीम ने पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद 17 फीट लम्बा अजगर का सफलता पूर्वक रैस्क्यू किया और उसे जंगल ले जाकर छोड़ दिया।वन क्षेत्राधिकारी, नन्धौर, हल्द्वानी वन प्रभाग ने कहा कि उक्त अजगर ने एक तीन साल के कुत्ते को निगल लिया था। इस वर्ष बारिश अधिक होने से सांप ज्यादा निकल रहे हैं, जिन्हे रैस्क्यू कर सुरक्षित स्थल पर छोड़ा जा रहा है।
वन्य जीवों का समय से रैस्क्यू करने पर मानव वन्य जीव संघर्ष कम हो रहे हैं पर्यावरण के संरक्षण हेतु आगे भी वन्यजीवों का रैस्क्यू जारी रहेगा। रैस्क्यू करने वाली टीम में भूपाल सिंह मेहता (वन क्षेत्राधिकारी, नंधौर), मोहन लखेड़ा(वन दरोगा), सुरेश मेहरा(वन बीट अधिकारी), राहुल, राजेन्द्र जोशी( वन दरोगा) आदि के अलावा अन्य लोग भी थे।