उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -संजय कुंवर,
स्थान -जोशीमठ
सूबे के अंतिम नगर जोशीमठ में पुलिस की कड़ी सुरक्षा और चुनाव पर्यवेक्षको की निगरानी के बीच आज व्यापार मंडल के चुनाव शांति पूर्ण ढंग से हुए संपन्न, जिसमे व्यापार सभा अध्यक्ष पद पर नैन सिंह भंडारी ने जीत हासिल की, वही व्यापार सभा महा मंत्री पद पर सौरव राणा ने जीत हासिल की है विजयी हुइ व्यापार सभा जोशीमठ के पदाधिकारियों ने जोशीमठ नगर के मुख्य बाजार में ढोल नगाड़ों और आतिश बाजी के साथ विजई जुलूस निकाल कर सभी व्यापारियों का आभार व्यक्त किया,
इस दौरान मतदान कक्ष नगर पालिका जोशीमठ के सभागार में मतदान के दौरान जोशीमठ पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी,बता दें कि व्यापार संघ के नए चुनाव मे आज नैन सिह भंडारी को अध्यक्ष व सौरभ राणा महामंत्री पद मे निवार्चित हो गये है। जोशीमठ व्यापार संघ मतदान में कुल 616 मे से 578 वोट पडे। जिसमे अध्यक्ष पद पर नैन सिह भंडारी को 320 व अमित सती को 249 जिसमे 9 वोट निरस्त हुई।
वही महामंत्री पद पर 578 वोट पडे जिसमे जय प्रकाश भटृ को 180 मुकेश नोटियाल को 84 व सोरभ राणा को 299 वोट पडे जिसमे 15 वोट निरस्त हुये। वही कोषाअध्यक्ष पद पर कन्हैया लाल शाह निर्विरोध निर्वाचित हुइ । व्यापार संघ मतदान आज सुबह आठ बजे से 4 बजे तक चला