उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -मोहन गिरी
स्थान -थराली
नंदाक बधाण की आराध्या देवी नंदा देवी की सिद्धपीठ कुरुड़ से चली लोक जात यात्रा 10 वें दिन बेराधार से अटठू होते हुए इच्छोली और फल्दियागाँव के लिये रवाना हुयी बेराधार मे नंदा भक्तो ने देवी के दर्शन किये और इसके बाद नंदा देवी की यात्रा अटठू के लिए रवाना हुए
जहाँ देवी भक्तो ने नंदा के जयकारों के साथ यात्रा का भव्य स्वागत किया यात्रा यहाँ से इच्छोली होते होते रात्रि विश्राम के लिए फल्दियागाँव पहुंचेगी यात्रा पड़ावो पर देवी भक्तो का इस यात्रा को लेकर उत्साह देखते ही बन रहा था बताते चले कि 22 सितम्बर को नंदा सप्तमी के दिन राजराजेश्वरी नंदा देवी की उत्सव डोली वेदनी पहुंचेगी
जहाँ नंदा अवतरण और देवी पूजा के बाद वापसी के पड़ावो से लौटते हुए नंदा राजराजेश्वरी देवराड़ा पहुंचेगीदेवराड़ा माँ नंदा का ननिहाल कहा जाता है जहाँ देवी 6 माह के लिए विराजमान होती है