महापौर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने किया वार्ड नं 43, की पी सी रोड का शिलान्यास,,

महापौर जोगिंदर पाल सिंह रौतेला ने किया वार्ड नं 43, की पी सी रोड का शिलान्यास,,

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्टर- पंकज सक्सेना

स्थान- हल्द्वानी

नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के वार्ड नं- 43 कुसुमखेड़ा क्षेत्र में केशव इनक्लेव मार्ग, छडा़यल सुयाल के मंगला बिहार मार्ग व वासुदेव पुरम के आन्तरिक मार्गों में पीसी द्वारा मार्ग निर्माण का कार्य (स्वीकृत लागत रू. 93.32 लाख) साथ ही अम्बिका बिहार काॅलोनी व वासुदेव पुरम के मुख्य मार्ग का पीसी द्वारा मार्ग निर्माण कार्य (स्वीकृत लागत रू.97.59 लाख) का शिलान्यास नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम महापौर डॉ जोगेन्द्र पाल सिंह रौतेला जी ने वार्ड नं- 43 पार्षद श्री पंकज चुफाल जी एवं नामित पार्षद सुश्री राधिका जोशी जी के साथ संयुक्त रूप से किया।

इस अवसर पर पूर्व ग्राम प्रधान श्री किशोर सिंह जी, श्री कृपाल सिंह जी, श्री अंकुर जी, श्री चन्द्र प्रकाश जोशी जी, श्री ललित जोशी जी, श्री राजेंद्र बिष्ट जी, श्री प्रदीप बसेरा जी, श्री मदन रावत जी, अजय टम्टा जी, श्रीमती बीना काण्डपाल जी, श्री गोपाल बिष्ट जी, श्री दीपक भट्ट जी आदि समस्त स्थानीय नागरिकों की उपस्थिति रही।