उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोट -पंकज सक्सेना
स्थान -हल्द्वानी
आज दिनांक 28 मार्च को सारथी फाउंडेशन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक एवं उत्कृष्ट कार्य सम्मान समारोह संस्था द्वारा पदाधिकारी एवं सदस्यों का कार्यक्रम मां जगदम्बा बैंक्विट हाल मुखानी रोड हलद्वानी में सम्पन्न हुआ। आज की बैठक को संबोधित करते हुए संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पंत ने संस्था के आगे के कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संस्था के सभी सदस्यों के सहयोग से इतने कम समय मैं आज संस्था ने समाज में जो मुकाम हासिल किया है वह ही हमारी बहुत बड़ी सफलता है और इसी मजबूती से हम आगामी कार्यक्रमों को भी बहुत अच्छे तरीके से समाज मैं करते रहेंगे,
उन्होंने आगामी कार्यक्रम शिक्षा रोजगार एवं पर्यावरण क्षेत्र के कार्यो के लिए सभी सदस्यों और पदाधिकारीयों से सूझाव मांगे और शिक्षा के क्षेत्र में आगामी अप्रेल महीने के लिए योजना रचना बनाई एवं सफल होली महोत्सव प्रतियोगिता के लिए सभी सदस्यों और पदाधिकारीयों को बधाईयां दीएवं सभी उपस्थित सम्मानित संस्था के सभी लोगों को पटका बैच लगा कर अभिनंदन किया,संस्था के संस्थापक सदस्य ज्ञानेंद्र जोशी ने अब तक हुए कार्यों को विस्तृत रूप से सभी के सम्मुख रखते हूं कहा कि सारथी के सभी कार्य अलग होते हैं
और इन्ही अलग कार्यों की वजह से सारथी फाउंडेशन का आज समाज में विशेष योगदान है।आज के बैठक के उपरांत सारथी संस्था के सम्मानित सदस्य प्रदीप सबरवाल को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल में युवा जिलाध्यक्ष चुने जाने संस्था द्वारा उनका माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। साथ ही साथ सारथी के विशेष सहयोगी के रूप में मधुकर श्रोतिय रचनाकार प्रिंटिंग के स्वामी व सामाजिक कार्यकर्ता, एवं कमल जोशी मां जगदंबा बैंक्विट हाल के स्वामी को भी स्वागत अभिनन्दन कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। और साथ ही वरिष्ठ अधिवक्ता एवं ऑडिटर बार एसोसिएशन हलद्वानी आर पी पांडे को भी संस्था का कार्ड पहना कर सारथी संस्था से जोड़ा गया,सारथी संस्था द्वारा सफल संचालन के लिए सदस्य और पदाधिकारीयो जिनके अमूल्ययोगदान से होली महोत्सव प्रतियोगिता आयोजित हुई थी
उनमें दीक्षा पन्त पाण्डे, मंजू सनवाल, मीना शाही, हेमा जोशी, गीता बेलवाल, बबिता टकवाल, तारा बिष्ट, पूजा पन्त, भावना जोशी, मोनिका कोठारी, डाक्टर दीप्ति जोशी, एकता पांडे, कृति पाण्डे आदि को संस्था के संस्थापक संयोजक नवीन पन्त एवं ज्ञानेंद्र जोशी द्वारा संस्था की सील्ड पटका पहना कर संस्था में उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया,सारथी फाउंडेशन समिति संस्था के मार्ग दर्शक अभिवावक संरक्षक मण्डल में सरदार अमरजीत सिंह जी, मुकेश खन्ना, ललित बिष्ट, निरंजन शर्मा, पंकज बोहरा, खीमा शर्मा, हाजी नफीस,इंदर सिंह बिष्ट, गोविंद सिंह नेगी सहित कैनेडी सचिदेवा को सारथी फाउंडेशन समिति का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कियासंस्था के वरिष्ठ पदाधिकारीयों में गिरीश चंद्र लोहनी, योगेश चन्द्र पाण्डे, डा० ज़ाकिर हुसैन, उमेश सैनी, जयप्रकाश, भवानी सिंह सूठा, संतोष गौड़, राजेन्द्र मेहता,
अर्जुन,अमन भट्ट सहित समाजिक कार्यकर्ताओं को संस्था द्वारा सम्मानित किया गया,इस अवसर पर संस्थापक संयोजक नवीन पंत,ज्ञानेंद्र जोशी, गिरीश लोहनी ,योगेश पांडे,उमेश सैनी,जाकिर हुसैन,दीक्षा पंत पांडे,पूजा पंत,हेमा जोशी, मीना साही, भावना जोशी,मंजू सनवाल,गीता बेलवाल,बबीता टकवाल,तारा बिष्ट,दीप्ति जोशी,मोनिका कोठारी,जय प्रकाश,भवानी शंकर सूठा,संतोष गौड़,राजेंद्र मेहता, कपिल पन्त आदि उपस्थित रहे