उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोट -पंकज सक्सेना
स्थान – हल्द्वानी
हल्द्वानी पुलिस व्यस्त है या मुस्तैद नही है यह वाकय पुलिस की लापरवाही पर सटीक बैठता है। वनभुलपुरा थाने के अंतर्गत कर्फ्यू होने के बाद यहाँ से लोग निकल जाए रहे हैं तो अपराधी क्या यही बैठे होंगे।रविवार को बनभूलपुरा थाने अंतर्गत जवाहर नगर के वारसी मोहल्ले से मोहमद अफसर का बेटा समीर निकलकर कमलावागांजा पहुंच जाता है तथा वह अपना काम धंधा शुरू कर देता है। उसकी दुकान कटघरिया कमलावागांजा रोड पर है

जहां पर वह सटरिंग का काम करता है स्थानीय लोगों को पता चला कि यह तो कमलवागांजा पहुंच गया है और रहता है बनभूलपुरा थाने के अंतर्गत तो लोगों को शंका हुई तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय युवा नेता विपिन पांडे एवं उनके साथियों को दी जिसके बाद पुलिस के पास यह लड़का लाया गया पुलिस को जब यह सूचना मिली कि यह बनभ भूल पूरा थाने से आया है तो हक्के-बक्के में रह गए वहां तो कर्फ्यू लगा है।यह कर्फ्यू तोड़कर यहां पहुंच गया है मुखानी थाने के के अनुसार इसका चालान काटकर इसकी सुपुर्दगी बनभुलपुरा थाने में कर दी गई है ।

स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फेसबुक में भी मीडिया को जब फेसबुक के माध्यम से यह पता चला कि बनभूलपुरा थाने से धर्म विशेष का युवक जो अपना नाम समीर बता रहा है वह यहां आ गया है तो लोगों मैंने इसकी सूचना अपने साथियों के माध्यम से विपिन पांडे को दी उन्होंने इसे फेसबुक में पोस्ट कर दिया।

जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और उन्होंने इसका चालान कर दिया लोगों का कहना है कि अगर वहां कर्फ्यू लगा है तो यह कर्फ्यू के बीच कैसे आ जा रहे हैं इससे यह समझ में आता है कि पुलिस की लापरवाही से लोग यहां आ जा रहे हैं हालांकि बाद में यह पता चला

क्षेत्र के ही कुछ लोगों ने बताया कि इसकी दुकान से सेटिंग का सामान लेना था इसलिए यह सामान देने के लिए यहां आ गया क्या हो रहा है

