उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोर्ट- अशोक सरकार
स्थान, टेढ़ाघाट
जनपद उधम सिंह नगर के खटीमा से है जहां खटीमा के टेढ़ा घाट मेघा मार्केट में उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट के माध्यम से एक चौपाल लगाई गई जिसमें उधम सिंह नगर के सीनियर डिवीजन जज सचिन कुमार पाठक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उधम सिंह नगर ने वहां आए हुए
लोगों को बच्चों के अधिकार के बारे में बताया,और उनकी समस्याओं को सुना और साथ ही लोगों को कानूनी हिदायत दी और बच्चों को बाल अधिकार तथा पास को एक्ट, वाटर मानव तस्करी, बाल श्रम जैसे विषयों पर कानूनी जानकारी दी दिया। उत्तरांचल जीवन ज्योति ट्रस्ट द्वारा आयोजित चौपाल कार्यक्रम में आए समस्त ग्रामीण टेढ़ा घाट कैंप में भाग लिया।साथ ही ग्रामीण लोगों ने अपनी समस्याओं को कह सुनाया
वहीं उनमें से कई लोगो की समस्याओं के लिए तत्कालीन कार्रवाई की गई। इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ईश्वर सिंह ने आए हुए समस्त जन प्रतिनिधियों दिल से आभार व्यक्त किया।सीनियर जज के खटीमा दौरे पर जो की सर्वप्रथम अलेक्सा पब्लिक स्कूल,पहुंचे तद पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज सजना मे पहुंच बच्चों तथा आम नागरिकों को जागरूक किया। वहीं पहुंचे सचिव, चैनल अधिवक्त चंचल सिंह, शाहाना बेगम, के साथ नायब तहसीलदार नरेंद्र गैहतोडी, पी. एल वी.विमल कुमार विमल कुमार, लाल सिंह, कमला गोस्वामी, मीरा देवी, आरबी सिंह,समित देवी,
पिंकी देवी, गीता शर्मा के साथ ट्रस्ट के अध्यक्ष ईश्वर सिंह,डॉक्टर उत्तम कुमार, अमित कुमार,रंजीत कुमार सोनी देवी, मीना देवी,निशा, नगीना प्रसाद, अनीता देवी, तथा मनीषा देवी,विध्नेस्वारी, बिंदु देवी आदि उपस्थित रहे।