उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर -ब्यूरो रिपोट
स्थान -रुद्रपुर
रेलवे से बड़ी खबर आ रही है उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए व्यास रूद्रपुर सिटी के मध्य एक स्पेशल गाड़ी एक फेरे के रूप में चलने का निर्णय लिया है उपरोक्त गाड़ी मात्र एक दिन के लिए व्यास से संचालित की जाएगी जो 29 सितंबर को ट्रेन संख्या 04694 व्यास रेलवे स्टेशन से रात्रि 8:00 बजे चलकर जालंधर सिटी .फगवाड़ा. लुधियाना. राजपुरा .अंबाला कैंट .सहारनपुर. मुरादाबाद होते हुए 30 सितंबर को यह ट्रेन 7:30 पर रुद्रपुर सिटी पहुंचेगी । ट्रेन संख्या 04693 वापसी में 4 अक्टूबर को रात्रि 8:00 बजे रुद्रपुर सिटी से चलकर सुबह 9:30 पर 5 अक्टूबर को जालंधर सिटी पहुंचेगी
इस ट्रेन में कल 24 कोच होंगे जिसमें 22 कोच स्लीपर के लगाए गए हैं।इसके अलावा एक अन्य ट्रेन 30 सितंबर को ट्रेन संख्या 04696 व्यास रेलवे स्टेशन से रात्रि 8:00 बजे चलकर रात्रि 8:50 पर जालंधर सिटी 9:07 पर फगवाड़ा 10:36 पर लुधियाना 11:42 पर रात में राजपुरा जंक्शन तथा रात्रि में 12:55 पर अंबाला कैंट 2:30 रात्रि में सहारनपुर तथा सुबह तड़के 5:50 पर मुरादाबाद होते हुए उक्त ट्रेन 7:30 पर एक अक्टूबर को रुद्रपुर सिटी पहुंचेगी।
वापसी में उपरोक्त ट्रेन संख्या 04695 रुद्रपुर व्यास स्पेशल एक्सप्रेस 4 अक्टूबर को रात्रि में 10:30 पर रुद्रपुर सिटी से चलकर रात्रि 12:38 पर मुरादाबाद सुबह 4:00 बजे सहारनपुर 5:30 पर अंबाला कैंट 6:02 पर राजपुरा जंक्शन सुबह 8:05 पर लुधियाना 8:40 पर फगवाड़ा तथा सुबह 9:30 पर जालंधर सिटी होते हुए 10:25 पर व्यास रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी।