लच्छी वाला वन क्षेत्र की भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण।

लच्छी वाला वन क्षेत्र की भूमि से हटाया अवैध अतिक्रमण।

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोर्टर-ब्यूरो रिपोट
स्थान-डोईवाला
वन गुजरों के कब्जे में थी वन भूमि 125 बीघा वन भूमि कराई खाली। लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने किया नेतृत्व i आपको बता दें उच्च न्यायालय के आदेशानुसार वन क्षेत्र से अतिक्रमण हटाने के आदेश हुए थे

जिसमे लच्छीवाला रेंज में आने वाले छेत्र बनबाह -१ जो की आरक्षित वन है और वन गूजरों द्वारा कई वर्षो से अतिक्रमण किया हुआ था वन भूमि को गुर्जरों द्वाराअतिक्रमण कर रखी इस वन वन क्षेत्र की जमीन को मुक्त कराया गया , जो आकलन में लगभग १०=०० हेक्टेयर वनक्षेत्र भूमि यानी 125 बीघा ज़मीन है


लच्छीवाला रेंज अधिकारी घनानंद उनियाल ने बताया कि जो भी जमीन वन भूमि की अतिक्रमण की गई है उन पर आगे भी कार्रवाई होती रहेगी