आज शानदार दिन है लाभदायक दिन है सभी प्रकार के सोचे समझे काम आज बना लेंगे

आज शानदार दिन है लाभदायक दिन है सभी प्रकार के सोचे समझे काम आज बना लेंगे

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

मेष राशि

आज शानदार दिन है लाभदायक दिन है सभी प्रकार के सोचे समझे काम आज बना लेंगे और नए काम को भी चाहे तो शुरू कर सकते है कोई नया एग्रीमेंट हस्ताक्षर करना हो तो कर सकते है नया सौदा लेना हो तो भी आराम से मिल जायेगा.

वृषभ राशि

दिन अच्छा और प्रभाव बढाने वाला दिन है आपकी धार्मिक परवर्ती आज खूब निखरकर बाहर आ सकती है व्यापारिक गतिविधियों में रूचि बढ़ेगी आज सफलता आपके कदम चूमेगी व्यापार में लाभ होगा और तेजी भी रहेगी और दिनभर आप व्यस्त रहेगे.

मिथुन राशि

आज का दिन शुभ संकेत दे रहा है अगर किसी व्यक्ति का इंतज़ार कर रहे हो तो संभतया आज वह आपको मिल सकता है पुराने रुके अटके काम भी अब आपके बनने शुरू हो जायेगे पारिवारिक स्थति में आपका मान बढेगा आर्थिक स्थति मजबूत बनेगी.

कर्क राशि

आज आठवा चंद्रमा है जो हानिकारक होता है आपको हर काम सावधानी से करना पड़ेगा और रस्ते में आते जाते भी सभ कानूनी नियमो का पालन करना पड़ेगा आज तो आपको परिवार में कोई बहस या कलेश न हो इस बात का भी विशेष ध्यान रखना है.

सिंह राशि

आज का दिन अच्छा है सभी सोचे समझे काम बनाने में आवश्यक मदद मिल जाएगी पुराने प्यार से भी मुलाकात हो सकती है और अगर आप अविवाहित है तो आप आज प्रयास करे जल्दी रिश्ता बन जाने की संभावना अधिक है मन प्रसन्न रहेगा धनखर्च हो सकता है.

कन्या राशि

समय थोडा सा विपरीत चल रहा है काम में मन लगाना पड़ेगा और आज शायद बहुत हार्डवर्क भी करना पड़े कई जातको को आज फालतू में इधर उधर घूमना पड़ सकता है अपने काम पर ध्यान दे किसी के बहकावे में न आये और आज अपने मन की बात किसी को न कहे

तुला राशि

आज दिन शुभ और आनंद दायक है आपको धार्मिक कार्य करने से लाभ होगा मनोकामना पूर्ण होगी कही से कोई शुभ समाचार मिलने से आज घर में खुशिया ही बढ़ेगी पारिवारिक माहोल सुखद और खुशियों से भरपूर रहेगा आर्थिक लाभ होगा और नया काम बनाने का मौका मिलेगा.

वृश्चिक राशि

चौथा चंद्रमा ठीक नहीं लग रहा फ़ालतू में किसी के साथ बहस में न उलझे और न ही आज किसी को कडवी भाषा में जवाब दे अपने काम से काम रखे और दूर की यात्रा या नया काम टालना ही ठीक रहेगा अपने कार्य स्थल पर भी लेने देने के काम में सावधानी रखे.

धनु राशि

आज का दिन सफलता से भरपूर है आप में जोश और उत्साह रहेगा आपको काम करने में कोई कठिनाई नहीं आएगी अपने सभी काम समय पर पुरे कर लेंगे और निजी कार्य पहले करे आपको परिवार का साथ और सहयोग मिलेगा व्यापारिक यात्रा का योग बन रहा है.

मकर राशि

आज का दिन सफलता प्रदान करने वाला और आर्थिक स्थति मजबूत करने वाला है आपके घर में भी रोनक जैसा माहोल रहेगा काम काज में आ रही बाधा अब दूर होती हुई नज़र आ रही है काम पर पूरा ध्यान दे तो अब जल्दी जल्दी विस्तार कर पायेगे.

कुम्भ राशि

दिन शानदार और श्रेष्ठ दिनों में से एक है आज खूब धूमधाम से आप कार्य में शामिल होंगे और अपनी पूरी शक्ति से काम को अंजाम देने का प्रयास करेगे और सफलता हासिल करेगे धर्म स्थान में दान और संतो की सेवा का अवसर मिलेगा आपको लम्बी यात्रा का भी प्रोग्राम बन सकता है.

मीन राशि

आज का दिन विपरीत होने के साथ खर्चीला भी है आपको बहुत सावधानी रखने की जरुरत है धन हानि न होने पाए और चलो एक टाइम धन हानि को आप भूल सकते है मगर कही मानहानि न हो जाये इस बात का पूरा ध्यान रखना कुछ लोग आपसे आज सहमत नहीं हो सकते है.

पंडित रवि चन्द्र जोशी