उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – मनीष
स्थान – पिथौरागढ़
आज जनपद पिथौरागढ़ मै होमगॉर्ड विभाग के द्वारा एक दृत कार्यसाला का आयोजन किया गया जीस् मै बताया गया की अब उत्तराखंड सरकार द्वारा एक दृत app बनाया गया है जिसको कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल पर डाउनलोड कर सकता है
जिसकी मद्त से आप कही भी और केसी भी पेनिक स्थिति मै हो, बस एक बटन दबाते हि नजदीकी 2 से 3 होमगॉर्डो को तुरंत अपनी लोकेशन पर आपकी मद्त को बुला सकते है,
बस करना यह है की इस app को अपने मोबाइल फोन पर download करे, इस app मै एक पैनिक बटन है जिसको किसी भी विषम परिस्थिति मै आप बस प्रेस कर दे तो तुरंत हि ये app आपकी लोकेशन सर्च कर के नजदीकी 2-3 होम गॉर्डो को इसकी सूचमा व लोकेशन दे देगा
और वो तुरंत हि आपकी की लोकेशन पर आपकी मद्त को पहुंच जायँगे , अब राज्य सरकार स्मार्ट app के जरिये होम गॉर्ड का भी पुरा उपयोग जनता की सेवा के लिए करने जा रहि है, जिसका अवश्य हि फायदा जनता को मिलेगा