उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है
रिपोर्टर – मनीष
स्थान – पिथौरागढ़
पिछले कई समय से नगर मै नगर वासियो की और से शव वाहन की मांग की जा रही थी, नगर मै अगर किसी के भी परिवार मै कोई घटना घटती है और किसी की मृत्यु होती है तो लगभग 30 से 35 किलोमीटर दूर गंगा नदी पर रामेशवर घाट ले जाया जाता है
अंतिम संस्कार के लिए जिसमें लगभग 9 से 10000 तक का खर्चा शव वहन का आता है जो की किसी गरीब परिवार के लिए बहुत हि बड़ी रकम है जिसकी वजह से उन्हे कर्जा ले के भी वाहन करना पड़ता हैँ, और कोई दूसरा विकल्प भी नही हैँ , लेकिन नगर पालिका ने गरीब नगर वासियो की परेशानियों का संज्ञान लेते हुए एक शव यान लाया गया है जिसमे बताया जा रहा है की गरीबी रेखा के नगर के लोगो के लिए सिर्फ 5000 रुपये मात्र मै ये शव यान उपलब्ध कराया जाएगा,
ये वाहन सांसद निधि से लिया गया गया है, वही सांसद अजय टम्टा का कहना हैं की पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत के प्रियासो से आज शव गरीबो का सपना पुरा हो पाया हैँ, उनके हि अग्रह पर नगर वासियो के लिए सांसद निधि से ये शव वाहन लिया गया हैँ ताकि गरीब तबके के गरीब लोगो को इसका लाभ मिल सके, वही राजेंद्र सिंह रावत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष का कहना है की लगातार नगर वासियो की मांग को देखते हुए ये वाहन का प्रस्ताव बना कर सांसद अजय टम्टा को दिया गया
जिसका संज्ञान लेते हुए सांसद अजय टम्टा ने इसके लिय सांसद निधि पैसा अवमुक्त किया गया ताकि की जरूरत मंदो को परेशानी का सामना ना करना पड़े, जनता मै कई शव वाहन आने से काफी उत्साह हैँ, उनका कहना हैँ की इससे गरीब तबके के लोगो को किसी की मृत्यु के समय रामेशवर् धाम ले जाने मै परेशानि का सामना नही करना पड़ेगा उनके द्वार नगर पालिका व पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत जी का धन्यावाद दिया गया।