प्रदेश अध्यक्ष करन महरा पहुचे पिथौरागढ़ जिला सम्मेलन मै की शिरकत

प्रदेश अध्यक्ष करन महरा पहुचे पिथौरागढ़ जिला सम्मेलन मै की शिरकत

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ चैनल. News Portal uk को सब्सक्राइब करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोर्ट मनीष

स्थान -पिथौरागढ़

आज पिथौरागढ़ जिला कोंग्रस पार्टी द्वारा एक दिवसी जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमे प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस करन् महरा ने प्रतिभाग किया, कांग्रेसी जनो ने उनका बड़े जोरो सोरो से उनका स्वागत किया गया , सम्मेलन मे नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, धारचूला विधायक हरिश धामी, पिथौरागढ़ विधायक मयूख महर,

जिला सम्मेलन मै जिले के धारचूला डीडीहाट बेरीनाग मुंसियारी के सभी कोंग्रेसी कार्यक्ताओं ने भी प्रतिभाग किया, प्रदेश अध्यक्ष करन महरा ने बताया की पिछले एक डेढ़ साल से पार्टी को मजबूत करने के लिए ये प्रयास किये जा रहे है ये जिला सम्मेलन की सुरुवात देवप्रियाग से की गयी थी

हरिद्वार और देहरादून को छोड़ कर गढ़वाल के सभी जिलों मै ये जिला सम्मेलन किये जा चुके हैँ कल कुमाउ से सुरुवात की है , लोहाघाट चम्पावत मै हो चुके है और आज पिथौरागढ़ मै ये सम्मेलन किया जा रहा है जिसमे लोगो का उत्साह देखने योग्य हैँ, इन सम्मेलनो का मूल उदेश्य लोगो के मन को टटोलना हैँ और लोगो के बिच जाना भी इन सम्मेलनो का उदेश्य हैँ, और जैसे हि ये सम्मेलन समाप्त होंगे

उसके बाद गरवाल मंडल की तरह हि कुमाउ मंडल के भी सभी प्रभारी , अध्यक्षो व प्रतियाक्षियों का हल्द्वानी या नैनीताल मै ट्रेनिंग सेशन किया जायेगा, जिससे आने वाले लोकसभा चुनाव मै पार्टी को फायदा मिलेगा, वही नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्या के बताया की इन आयोजनों का उदेश्य यह हैँ की पार्टी बूथ स्थर तक अपने कार्यकर्ताओं तक जाए और उनसे संवाद बड़ाए जिससे की कार्यकर्ताओ मै जोश और नई स्फूर्ति आये और निश्चित हि इन कार्यक्रमों से हमे आने वाले लोक सभा चुनावो मै फायदा मिलेगा