उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता

रिपोटर-अतुल तिवारी
स्थान-काशीपुर
काशीपुर के राधे हरि राजकीय महाविद्यालय में मंगलवार को सुवह दस बजे से वोटिंग प्रक्रिया शुरु होकर दो बजे तक चलने के उपरांत तीन बजे वोटो की गिनती शुरु की गई

जिसका परिणाम जानने के लिए अलग अलग सीटो के दावेदार छात्र गेट पर बडी बेशब्री से इंतजार मे आस लगाए खड़े रहे l

वही वोटिंग के दोरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा वाधा डालने की पुरी कोशिश की गई परंतु थाना आई टी आई और थाना काशीपुर की पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा के चलते किसी प्रकार की घटना नही होने दी गई l वही वोटो की गिनती रात आठ बजे समाप्त होने पर अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अमन शर्मा 661 वोटो से विजयी रहे इसके अलावा उपाध्यक्ष पद के छात्र आकाश चौहान 616 वोटो से विजयी और उपाध्यक्ष छात्रा कु. डोली निर्विरोध चुनी गई, सचिव आकाश कुमार को 583 , संयुक्त सचिव प्रियांशु को 500, कोषाध्यक्ष वरुण कुमार 517 वोटो से विजयी रहे l

वही प्रतिनिधियों मे सांस्कृतिक सचिव पूजा रावत, विश्व विद्यालय प्रतिनिधि आदित्य गौतम दोनों निर्विरोध चुने गए , कला संकाय से हिमांशु कुमार विजयी और वाणज्य संकाय से अनुराग सिंह ,विज्ञान संकाय से सोरभ सिंह माहरा निर्विरोध चुने गए l इसके उपरांत सभी को कालेज के प्राचार्य डॉ. विनोद प्रकाश अग्रवाल के द्वारा सपथ ग्रहण कराई गई

इस दोरान छात्र संघ के चुनाव प्रभारी डाक्टर महीपाल सिंह ने चुनाबी प्रक्रिया को बड़ी शांति से सम्पन कराने के लिए बिद्यालय के कर्मचारियो , उपजिलाधकारी अभय प्रताप सिंह, एस पी सिटी अभय सिंह, सी ओ वन्दना वर्मा, काशीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज रतोड़ी, और आई टी आई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार के साथ सभी पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया l

