गजव जनपद मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर चामकोट गांव मे सड़क न होने से परेशान ग्रामीणग्रामीणों का ऐलान सडक नहीं तो वोट नहीं

गजव जनपद मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर चामकोट गांव मे सड़क न होने से परेशान ग्रामीणग्रामीणों का ऐलान सडक नहीं तो वोट नहीं

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता है

रिपोटर -दीपक नोटियाल

स्थान – उत्तरकाशी

जनपद उत्तरकाशी मुख्यालय से महज तीन किलोमीटर दूर चामकोट आज भी सडक से दूर है 2008 मे यहां के लिए सडक की कटिंग तो सुरू हो गयी थी पर 2012की आपदा मे वह सडक बह गयी थी जिसका निर्माण आज तक नहीं हो पाया है ग्रामीणों का आरोप है कि शासन प्रशासन के दरवाजे वह कही बार खटका चुके हैं

पर आज तक अधिकारियों के कान मे जूं तक नहीं रेंग रही है जिससे परेशान होकर चामकोट अठाली एवं दिल सोड के ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि इस बार लोकसभा चुनाव मे मतदान नही किया जायेगा जनपद मुख्यालय के नजदीक जब ये हाल है तो अन्य जगहों का भगवान ही मालिक है आपको बतादे कि इन तीनों गांवों मे लोकल सब्जियां का उत्पादन एवं बागवानी बडे लेवल की जाती थी

पर सडक न होने से ये भी अब धीरे धीरे समाप्त हो रही है तीनों ग्राम सभा के प्रधानों का कहना है कि सडक न होने से यहां से स्कूल जाने वाले बच्चों बिमार व्यक्तियों को अस्पताल ले जाने मे बडी दिक्कत आती है यहां तक 800 का गैस सिलेंडर यहां तक पहूंचने मे लगभग 1200रू ख़र्च करने पड रहे है जिसके कारण यहां पर अधिकांश परिवार पलायन कर चुके है

ओर वह दिन दूर नही जब यहां पूरा गांव खाली हो जायेगा जनपद मुख्यालय के निकट जब यह हाल है तो सायद पूरे जनपद मे विकास किस गति से दोड रहा है यह जिला प्रशासन एवं प्रदेश की सरकार को भी देखना चाहिए