उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं


रिपोटर-प्रदीप श्रीवास्तव
स्थान-जसपुर
आज जसपुर में अधिवक्ताओं का पारा उस वक्त उग्र हुआ, जब जसपुर उपनिबन्धक सब रजिस्टार कार्यालय प्रभारी सब रजिस्टार संदीप कुमार तिवारी पर अपना पदभार ग्रहण करते जमीनी रजिस्ट्रियों पर दो परसेंट सुविधा शुल्क की बसूली को लेकर उग्र अधिवक्ताओ ने आरोप लगाते हुये, एसोसिएशन के अध्यक्ष शिकायत की जिस पर अध्यक्ष ने सब रजिस्टार कार्यालय के बाहर सब रजिस्टार से बार्ता की लेकिन सन्तोष जनक जबाब न मिलने पर रजिस्टार का घेराब करते हुये आरोप लगाया कि पद अधिभार ग्रहण करने के बाद जो भी रजिस्ट्रियां की गई है

उन सबका दो प्रतिशत सुविधा शुल्क बसूला गया उन रजिस्ट्री कर्ताओ को पैसा बापस किये जाने की मांग की इस सम्बन्ध में जब हमारे संवाददाता ने सुदर्शन बाबत जानकारी चाहिए तो सब रजिस्टार ने अपनी बात को घुमा फिरा कर सुविधा शुल्क की बात नकारते हुए अधिबक्ताओ पर अतिरिक्त चार्ज बसूली कराये जाने की बात कही।

जबकि बार एसोसिएशन के महसचिव ने बार एसोसिएशन कार्यालय से खुला एलाउंस कर सभी अधिबक्ताओ को आगमी बुधवार को एकमंच पर बैठक कर भ्रष्टाचार के आरोपी के खिलाफ आंदोलन उग्र करने की बात कही।

