उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं
रिपोटर-ब्यूरो रिपोर्ट
स्थान-हल्द्वानी
प्रचीन शिव मन्दिर कमेटी मंगल पड़ाव द्वारा अयोजित होने वाली भगवान श्रीराम बारात को लेकर कमेटी के पदाधिकारियों ने पत्रकार वार्ता कर कार्यक्रम की रूप रेखा बताई। संरक्षक रूपेन्द्र नागर व कार्यक्रम सयोजक हरिमोहन अरोड़ा ने बताया, 15 अक्टूबर को भगवान श्री राम की भव्य बारात लटूरिया आश्रम बरेली रोड से दोपहर 2 बजे से निकाली जायेगी | जिसमे हरिद्वार से 50 संतो की टोली माँ कालिका भव्य सरूप 11 हनुमानजी अलग अलग सरूप व विश्व हिन्दू परिसद की झांकी पंजाब बैंड जयपुर की शहनाई मुख्य आकर्षण का केन्द्र होगा।
अध्यक्ष धर्मेन्द्र गुप्ता व मीडिया प्रभारी हेमन्त साहू ने बताया, कल अयोध्या से सन्दीप सिन्धी द्वारा भेजी गई मेहंदी को हजारों महिलाओं द्वारा लगाया जायेगा। साहू ने बताया, राधा कृष्ण मन्दिर को अयोध्यापुरी की भव्यता के साथ सजाया जा रहा है।
पत्रकार वार्ता में संरक्षक सुभाष मोंगा महामंत्री पदम् पाल सुशील गुप्ता शिव कपूर अमित आशवानी नन्द किशोर जायसवाल मुरली मुलानी हिमान्शु मिश्रा सूरज लम्बा प्रदीप कक्कड़ अनिल अग्रवाल सुनील गुप्ता सन्नी कपूर समेत तमाम पदाधिकारी उपस्थित थे।