काशीपुर के जसपुर खुर्द मे वने शमशान घाट की साफ़ सफ़ाई को लेकर हुआ, विवाद

काशीपुर के जसपुर खुर्द मे वने शमशान घाट की साफ़ सफ़ाई को लेकर हुआ, विवाद

उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश की सबसे पहले खबरें जानने के लिए हमारे न्यूज़ ही चैनल. News Portal uk सब्सक्राइब जरूर करें .ख़बरों और विज्ञापन के लिए संपर्क करें – 9634912113,- 8057536955 न्यूज़ पोर्टल, उत्तराखंड के यूट्यूब चैनल में सभी विधान सभा स्तर पर संवाददाता\विज्ञापन संवाददाता, ब्यूरो चीफ की आवश्यकता हैं

रिपोटर-अतुल तिवारी

स्थान-काशीपुर

काशीपुर के जसपुर खुर्द मे वने पुरातन शमशान घाट की साफ़ सफ़ाई व सुन्दरीकरण को लेकर चार पांच साल से रह रहे, कुछ लोगो द्वारा विरोध कर मारपीट व लडाई झगडा किया गया, जिसकी सूचना पर पहुन्ची पुलिस ने दोनो पक्षो को शान्त किया गया l

शमशान घाट के वारे में रिटायर्ड सैनिक परमजीत सिंह ने बताया, कि यह शमशान घाट अस्थायी तोर पर 1962 मे वनाया गया था, जिसको सरकार द्वारा 1971 मे सरकारी स्थाई मान्यता दी गई | इस शमशान घाट के अंतर्गत लगभग 20 हजार लोग आते हैं, साथ ही शमशान घाट के पास कुछ लोगो द्वारा घर जो शमशान घाट की साफ़ सफ़ाई व सुन्दरीकरण नही करने देना चाहते हैं|

जवकि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा साफ़ सफ़ाई पखवाडे के अंतर्गत विशेष ध्यान दे रही है, वही समाज के कुछ लोगो द्वारा इसका विरोध व राजनिती कर रहे हैं | ओर वुध्दवार को नई अवादी बाले चार पांच घरो के लोगो द्वारा गाली गलोच व मारपीट की गई जिसको देखते हुए, थाना आई टी आई पुलिस को मोके पर पहुंच कर दोनो पक्षो के लोगो को शान्त किया गया,

इसके अलावा नगर प्रशासन भी मामले की सुचना पर मौके पर पहुंचे |